पूरी टीम ने परिश्रम व समन्वय के साथ दायित्वों का किया निर्वहनः जिलाधिकारी
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : रुईयागढ़ी के अमर सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को अधिकारियों, अधिवक्ताओं और समाज सेवियों की ओर से लगातार बधाइयाँ प्राप्त हुईं।
संयुक्त निदेशक कृषि नन्द किशोर एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी को मिष्ठान्न वितरित कर मुँह मीठा कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में पूरी प्रशासनिक टीम का समन्वित प्रयास रहा। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल को आकर्षक और व्यवस्थित रूप से सजाया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों ने परिश्रम और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
अधिवक्ताओं द्वारा भी जिलाधिकारी को कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































