
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर। रोजा थाना के प्रभारी राजीव कुमार के बेटे ऋतिक ने नेशनल लेवल एग्जाम गेट की परीक्षा में 224 वी रैंक ऑल इंडिया प्राप्त की स 15 फरवरी 2025 को नेशनल लेवल एग्जाम गेट की परीक्षा आयोजित हुई जिसका रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया गया जिसमें रितिक द्वारा 224 रैंक ऑल इंडिया प्राप्त की तथा आज काउंसलिंग के दौरान आईआईटी दिल्ली की सीट आवंटित हुई। सभी लोगों ने ऋतिक को आशीर्वाद और बधाई दी और थाना प्रभारी ने फूल मालाओं से अपने बेटे का स्वागत किया स ऋतिक की माता ने भी आशीर्वाद दिया।