
संडीला / हरदोई तहसील परिसर के बार बेंच ईको गार्डेन में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई । अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी मंत्री सत्य कुमार कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार मौर्य, उदय वीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुईद अहमद कनिष्क उपाध्यक्ष, पंकज त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, मुकेश गुप्ता पुस्तकालय अध्यक्ष, सुनील कुमार ,अजहर अली,नितिन कुमार, ज्ञान प्रकाश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा कि हम हमेशा अधिवक्ताओं के हित के लिए उनके साथ खड़े है। सरकार गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए पैसा देती है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा तहसील अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। बार और बेंच के बीच कोई मतभेद हो तो उसका मिल बैठकर निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि बार की लाइब्रेरी के लिए अपनी विधायक निधि से एक लाख और पंडित वचनेश त्रिपाठी के नाम पर विधायक निधि वातानुकूलित सभागार का निर्माण कराया जाएगा।
एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि बार और बेंच में समन्वय बना रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद रईस अंसारी ने कहा कि जगह आप बताए पानी की व्यवस्था जल्द ही करा दी जाएगी एवं प्रकाश व्यवस्था भी करा दी जाएगी ।
अध्य्क्ष नवल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लिए अधिवक्ताओं का हित मान सम्मान सर्वोपरि है जिसके लिए कभी समझौता नही किया जायेगा एवं एमएलसी अशोक अग्रवाल को एक मांग पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में पूर्व अध्यक्षों ने भी अपने विचार रखे । शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अनिल द्विवेदी ने किया । कार्यक्रम में ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी प्रवीण गौतम ,एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राम चेला द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद रईस अंसारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री , नगर अध्यक्ष भाजपा रमन जायसवाल सर्वेश राठौर मंडल अध्यक्ष मल्हेरा, आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।