“बाबूजी विश्राम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हरदोई के हरपालपुर में वोट-बचाओ संकल्प दिवस मनाया गया। सपा नेताओं ने SIR प्रक्रिया को लेकर भाजपा पर वोट काटने का आरोप लगाया।”
हाइलाइट्स :
- स्व. बाबूजी विश्राम सिंह यादव की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजन
- कटियारी डिग्री कॉलेज हरपालपुर में विशाल श्रद्धांजलि सभा
- पुण्यतिथि को “वोट-बचाओ संकल्प दिवस” के रूप में मनाया गया
- SIR प्रक्रिया के जरिए वोट काटने का आरोप
- समाजवादी नेताओं ने घर-घर वोट बनवाने का आह्वान किया
बाबूजी विश्राम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हरदोई जिले के हरपालपुर स्थित कटियारी डिग्री कॉलेज में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर को “वोट-बचाओ संकल्प दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मा. राजपाल कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. बाबूजी विश्राम सिंह यादव संघर्षों के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने हरदोई में समाजवादी विचारधारा की जो अलख जगाई, उसे जलाए रखना आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
राजपाल कश्यप ने कहा कि SIR प्रक्रिया के माध्यम से भाजपा वोट काटने का षड्यंत्र कर रही है, इसलिए एक-एक वोट को बचाना और बनवाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
आयोजक पम्मू यादव का बयान
कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव ने कहा कि उनके पिता और समाजवादी नेता बाबूजी ने पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उस संघर्ष को आगे बढ़ाना उनका कर्तव्य है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से लोगों के वोट के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है। इसलिए घर-घर जाकर वोट बनवाने और SIR फॉर्म भरवाने की मुहिम चलाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा—
“जब वोट ही नहीं बचेगा, तो लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी।”
वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद उषा वर्मा ने स्व. बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे संघर्ष के प्रणेता थे। उन्होंने विशेष रूप से पम्मू यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि बाबूजी की पुण्यतिथि को किसी न किसी संकल्प दिवस के रूप में मनाना समाजवादियों को नई ऊर्जा देता है।
जिलाध्यक्ष शराफत अली ने बाबूजी के साथ बिताए गए संस्मरण साझा किए और कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
बड़ी संख्या में नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
अनिल सिंह वीरू (पूर्व महामंत्री), सुभाष पाल (प्रदेश महासचिव कांग्रेस), रिजवान खान (चेयरमैन), जगमोहन राजपूत, डी.डी. वर्मा, डॉ. अरुण मौर्य, सतेंद्र सिंह पानू, प्रदीप कुशवाहा, यदुनंदन लाल वर्मा, विजय बाबू बाजपेई, चंद्रशेखर पाल, अखिलेश पाठक, रहमत अली मोनू, अवनीकांत बाजपेई, अभय प्रताप गोलू, जागेश्वर पाल, नागेंद्र मिश्रा, संजय यादव, अनुराग यादव, गोविन्द पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































