Important meeting of District Magistrate on prevention of child beggary in Lucknow

लखनऊ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, समाज कल्याण, प्रोबेशन, शिक्षा, नगर निगम, महिला कल्याण एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि अब तक 256 बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है। नगर निगम, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड लाइन की टीमों ने भिक्षावृत्ति वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिवसीय कैंप लगाकर दस्तावेज बनवाने और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 3-4 फरवरी को चिन्हित क्षेत्रों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार एवं पुरुषों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाए। नगर निगम के 25 शेल्टर होम में इच्छुक लोगों को रोजगार प्रशिक्षण और वेंडिंग जोन में स्टाल आवंटित करने की योजना बनाई गई।

नगर निगम, पुलिस, AHTU और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से चौराहों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस उपायुक्त, श्रमायुक्त, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *