"Liquor shop next to the temple! Traders and locals are furious!"

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : यूपी में नए शराब ठेकों के चयन पर विवाद गहराता जा रहा है!? 31 मार्च के पहले नवीनीकरण के बाद अब कई ठेके नए स्थानों पर खुलने की योजना बनाई जा रही है!! लेकिन शहर के नई गल्ला मंडी स्थित हनुमान मंदिर के पास शराब ठेका खोलने की खबर से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया!!

प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि व्यापारी संगठन “चौहान गुट” के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा!!

व्यापारियों का कहना है कि हनुमान मंदिर के पास ठेका खुलने से श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी!? वहीं, मंदिर के बगल में स्थित लेडीज कार्नर की दुकान पर आने-जाने वाली महिलाओं को भी असुविधा होगी!!

पिछले साल भी इसी स्थान पर शराब ठेका खोलने की कोशिश हुई थी, लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से इसे रोक दिया गया था!? व्यापारियों ने मांग की है कि धार्मिक स्थलों, स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले इलाकों से ठेकों को दूर रखा जाए!!

सिर्फ रायबरेली ही नहीं, सलोंन के ग्राम अलीगंज डिहवा जगतपुर में भी शराब ठेका खोलने की योजना पर विरोध शुरू हो गया है!? वहां भी धर्मशाला, क्लिनिक और मेडिकल स्टोर के पास ठेका खोलने की बात सामने आई है, जिसे लेकर व्यापार मंडल ने डीएम हर्षिता माथुर को ज्ञापन सौंपा!!

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मो उमर, एसके सोनी, अमित मिश्रा, चित्रेश, अरविंद चौधरी, अनिल कुमार सोनकर, सुधा देवी, शिवाकांत सोनी, बबलू, राजाराम, लालिमा, नीलेश, शिवम्, सर्वेश, राम नयन, अंशी, आयुष सोनकर, कमलाकांत सोनी, राकेश कुमार, राजाराम, भोला, राजेश सहित दो दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *