“लखनऊ में युवती के घर पर पथराव करने वाले आदिल ने बातचीत से इनकार पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की फोटो अपलोड की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।”
लखनऊ। लखनऊ में युवती के घर पर पथराव करने का मामला सामने आया है। अमीनाबाद इलाके में रहने वाली युवती को कई सालों से परेशान कर रहे युवक आदिल ने बातचीत से इनकार किए जाने पर उत्पात मचाया। आरोपी ने न सिर्फ घर पर पथराव किया, बल्कि युवती के माता-पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के परिवार के अनुसार, वर्ष 2020 से आदिल जबरन युवती से बातचीत करने का दबाव बना रहा था। शुरुआती विरोध के बाद भी वह लगातार मोबाइल पर कॉल करके परेशान करता रहा। आरोप है कि वह अश्लील संदेश भेजता था और धमकी देकर बात करने को मजबूर करता रहा।
धमकियों के चलते कुछ समय तक युवती उससे बात करती रही, लेकिन जब परेशानियां बढ़ीं तो उसने पूरी तरह बातचीत बंद कर दी।
इससे नाराज होकर आदिल ने युवती के घर पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, उसने युवती के भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बदनाम करने के इरादे से उसने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई और उसमें युवती की फोटो अपलोड कर दी।
लगातार बढ़ती हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने मंगलवार शाम थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी सुनील आज़ाद ने बताया कि आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।






































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































