आगरा
नव वर्ष की पूर्व संध्या तक आपराधिक मामलों की प्राथमिकी थानों में दर्ज की गई। मगर, नए साल के पहले दिन थाना प्रभारियों ने वर्षों पुराना टोटका मानते हुए गुड वर्क दर्ज कर काम की शुरुआत की।
कुछ थाना प्रभारी तो पहले दिन कोई मामला दर्ज करने से बचते नजर आए। 31 दिसंबर की रात 12 बजे से पहले हर थाने में मामले दर्ज हुए। लोगों में यह मान्यता रहती है कि नव वर्ष पर जो काम से शुरुआत करेंगे, पूरे वर्ष वही काम करना पड़ेगा। ऐसा ही टोटका पुलिस भी मानती है।
थाना प्रभारियों को लगता है कि नव वर्ष पर अगर आपराधिक मामला दर्ज करेंगे तो पूरा साल ऐसे ही अपराध होते रहेंगे। इसके लिए थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखते हैं। अधिकतर थाना प्रभारी 1 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करने से बचते हैं या फिर गुड वर्क की प्राथमिकी दर्ज कर शुरुआत करते हैं। बृहस्पतिवार को ताजगंज, सिकंदरा, लोहामंडी, जगदीशपुरा समेत अधिकतर थानों में अपराधियों को गिरफ्तार कर गुडवर्क के मामले दर्ज किए गए।

अशुभ मानते हैं ये अंक
पुलिसकर्मी 3-13-23 और 8-18-28 का अंक अशुभ मानते हैं। थाने से रवानगी और आमद दर्ज कराने में इन तारीखों को टालने की कोशिश करते हैं। इसी तरह नए थाने पर तैनाती का आदेश जारी होने पर सूर्यास्त से पहले कार्यभार ग्रहण का प्रयास करते हैं। मानना है कि सूर्यास्त के बाद कार्यभार ग्रहण करने से हमेशा संकट बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *