>>यूपी बार काउंसिल चुनाव 2026, UP Bar Council Elections 2026, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, Bar Council of UP Election, प्रयागराज बार काउंसिल चुनाव, Allahabad Bar Council Election, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता चुनाव, Advocate Election UP, सुप्रीम कोर्ट हाईपावर कमेटी, Raviranjan Committee, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, Justice Arvind Kumar Tripathi, कानूनी खबर उत्तर प्रदेश, Legal News UP, राज्य स्तरीय चुनाव खबर, State Level Legal Election News,यूपी बार काउंसिल चुनाव, UP Bar Council Voting, अधिवक्ता मतदान उत्तर प्रदेश, Advocate Voting UP, Bar Council Election Image, प्रयागराज बार काउंसिल,#UPBarCouncilElections2026, #यूपीबारकाउंसिलचुनाव, #AdvocateElectionUP, #LegalNewsUP, #PrayagrajNews, #BarCouncilOfUP, #NationalPrastavana,

“UP Bar Council Elections 2026 की घोषणा हो गई है। उत्तर प्रदेश में 2.49 लाख अधिवक्ता 333 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव चार चरणों में, सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी की निगरानी में होंगे।”

हाइलाइट्स :

  • यूपी बार काउंसिल चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी
  • 2,49,808 अधिवक्ता करेंगे मतदान
  • 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
  • चार चरणों में होगा मतदान
  • सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी की निगरानी
  • मोबाइल, बैनर और प्रचार सामग्री पर सख्त रोक

UP Bar Council Elections 2026 को लेकर उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव 16 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चार चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी की प्रत्यक्ष निगरानी में होंगे।

हाईपावर कमेटी की निगरानी

इस कमेटी के अध्यक्ष झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति रविरंजन हैं। सदस्यों में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एस.आर. मसूरी और दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व न्यायमूर्ति रेखा पल्ली शामिल हैं।

चुनाव संचालन की जिम्मेदारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी को दी गई है, जबकि पूर्व न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

मतदान कार्यक्रम

  • प्रथम चरण: 16–17 जनवरी 2026
  • द्वितीय चरण: 20–21 जनवरी 2026
  • तृतीय चरण: 27–28 जनवरी 2026
  • चतुर्थ चरण: 30–31 जनवरी 2026

प्रदेश भर के 2,49,808 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

333 प्रत्याशी मैदान में

यूपी बार काउंसिल चुनाव 2026 में कुल 333 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए हैं।

सख्त चुनावी नियम

  • मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में प्रचार सामग्री प्रतिबंधित
  • मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना
  • अस्त्र-शस्त्र पर पूर्ण प्रतिबंध
  • केवल मतदाता सूची में दर्ज अधिवक्ता ही मतदान कर सकेंगे

मतदान के लिए जरूरी दस्तावेज

  • सीओपी प्रमाण पत्र या अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • मतपत्र पर केवल हिंदी, अंग्रेजी या रोमन अंकों में वरीयता

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *