राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। अवैध व कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।
टीमों ने इंद्रजीतखेड़ा और सिठौराखुर्द गांव में दबिश दी। टीम को देखकर कच्ची शराब का कारोबार करने वाले फरार हो गए। टीम ने मौके से करीब 90 लीटर अवैध शराब बरामद की। साथ ही 350 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। इस मामले में चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं