साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, SP MLC cycle protest, Ashutosh Sinha MLC Graduate Constituency, UP Assembly cough syrup protest, कफ सिरप मौत मामला यूपी, उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र, समाजवादी पार्टी विधान परिषद, Lucknow Assembly News, Uttar Pradesh Political News, UP Health Scam, Political Protest News, Lucknow District, Uttar Pradesh State, Legislative Council News 🖼 ALT KEYWORDS (Image SEO) साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, साइकिल पर विरोध करते सपा एमएलसी, कफ सिरप विरोध प्रदर्शन यूपी, SP MLC cycle protest image, UP Assembly protest visuals, Lucknow Vidhan Bhavan #साइकिलसेविधानसभापहुंचेसपाएमएलसी, #AshutoshSinhaMLC, #SPMLC, #GraduateConstituency, #UPAssembly, #CoughSyrupCase, #कफसिरपमामला, #UttarPradeshPolitics, #LucknowNews, #AssemblyWinterSession, #HealthScamUP

“साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा (स्नातक खंड) ने UP विधानसभा शीतकालीन सत्र में कफ सिरप मौतों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ‘जादुई कफ सिरप’ के कटआउट के साथ किया प्रतीकात्मक विरोध।”

हाइलाइट्स 

  • साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा
  • स्नातक खंड से निर्वाचित हैं सपा एमएलसी
  • UP विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनोखा विरोध
  • साइकिल पर लगाया ‘जादुई कफ सिरप’ का कटआउट
  • जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का आरोप

लखनऊ।  साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा — उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के स्नातक खंड से निर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया।

साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधानसभा परिसर में साइकिल चलाकर कफ सिरप मामले को लेकर सरकार को घेरा। उनकी साइकिल पर एक बड़ा कटआउट लगा था, जिस पर लिखा था — “जादुई कफ सिरप”

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश में यह चर्चा का विषय है कि भाजपा से जुड़े लोगों ने जहरीले कफ सिरप का व्यापार किया, जिसके कारण गरीब परिवारों के मासूम बच्चों की मौत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार से अरबों-खरबों रुपये कमाए गए और आरोपी विदेश भाग गए, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता और जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध है। उन्होंने कफ सिरप मौत मामले की न्यायिक जांच, दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

विधानसभा परिसर में सपा एमएलसी का यह विरोध प्रदर्शन चर्चा का केंद्र बन गया। विपक्ष ने सरकार पर दवा माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जबकि सत्तापक्ष ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया।

यह विरोध प्रदर्शन दर्शाता है कि कफ सिरप मामला अब केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *