“UP BLO मौत SIR ड्यूटी के दौरान लगातार दूसरी मौत दर्ज। संभल में शिक्षक अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने SIR कार्य के बढ़ते दबाव को बताया जिम्मेदार। इससे पहले मुरादाबाद में BLO सर्वेश सिंह ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।”
संभल। UP BLO मौत SIR ड्यूटी के दौरान एक और मौत ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। संभल जिले में SIR (Summary Revision) ड्यूटी में लगे प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का गंभीर आरोप है कि SIR कार्य को लेकर उन पर लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा था, जिससे वे तनाव में थे।
सूत्रों के अनुसार, अरविंद कुमार जनपद अमरोहा के हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव फैयाजनगर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। SIR कार्य की जिम्मेदारी के तहत उन्हें लगातार फील्ड में रहना पड़ रहा था। परिवार का कहना है कि देर रात तक दबाव और अतिरिक्त कार्यभार के कारण अरविंद कुमार तनाव में रहते थे, इसी तनाव में उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई।
इससे पहले रविवार को मुरादाबाद के भोजपुर निवासी BLO सर्वेश सिंह ने SIR ड्यूटी के बोझ और दबाव से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लगातार दो दिनों में दो BLO की मौत ने SIR प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि SIR कार्य के दौरान BLO और शिक्षकों को अत्यधिक दबाव, लगातार फील्ड ड्यूटी और सुरक्षा की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं।
प्रदेश में लगातार दो मौतों के बाद विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। शिक्षक संगठनों ने SIR कार्य के नए प्रोटोकॉल, सुरक्षा, समयबद्धता और कार्यभार में कमी की मांग उठाई है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































