Lions Club paid tribute to former governor Jawahar Tandon

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर : लायन्स क्लब संगठन ने मंडल 321ई के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिवंगत जवाहर टंडन के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की। यह सभा कुमुद मदर & चाइल्ड नर्सिंग होम, ताड़तला में हुई, जिसकी अध्यक्षता जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा ने की।

सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। डॉ. क्षितिज शर्मा ने बताया कि 84 वर्षीय जवाहर टंडन का वाराणसी में निधन हो गया। वे समाजसेवी और मृदुभाषी थे, जिन्होंने लायन्स क्लब में अपनी अलग पहचान बनाई।

डॉ. अजीत कपूर ने उन्हें लायन्स संगठन का मील का पत्थर बताया, जबकि टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन सै. मो. मुस्तफा ने उन्हें लायनवाद का मजबूत स्तंभ कहा। निवर्तमान कैबिनेट सचिव मनीष गुप्ता ने उनकी नेकदिली और निष्पक्षता की सराहना की।

इस अवसर पर दिनेश टंडन, संजय केडिया, धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ. मदन मोहन वर्मा, डॉ. राजेश मौर्य, राम कुमार साहू, नवीन मिश्रा, शत्रुघ्न मौर्य, दिनेश यादव, जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न लायन्स क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *