
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
उरई : जालौन के उरई में एक बस क्लीनर की रेल पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रूरा गांव निवासी 35 वर्षीय मिथुन के रूप में हुई है। वह उरई के मैकेनिक नगर में पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। सोमवार शाम को मिथुन बस पर जाने की बात कहकर घर से निकला। वह न तो बस पर पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। परिजनों के फोन करने पर भी उससे संपर्क नहीं हो पाया। मंगलवार सुबह रिनिया गांव के पास रेल लाइन के किनारे उसका शव मिला। रेलवे गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल और पहचान पत्रों से उसकी शिनाख्त की। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने और मोबाइल फोन की स्थिति के आधार पर पुलिस हादसे के साथ-साथ साजिश या आत्महत्या की संभावना भी खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का कहना है कि मिथुन किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। वह एक प्राइवेट बस में क्लीनर की नौकरी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत से पत्नी और तीन बच्चों का सहारा छिन गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।