राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की नजर अपने विभाग के बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग में हर तरफ मनमानी और बदहाली दिखाई दे रही है। आरोप लगाया कि उनकी सरकार में बिना खून निकाले रिपोर्ट देने का तरीका खोज लिया गया है। कानपुर में दो सीएमओ एक कुर्सी पर झगड़ पड़े तो पुलिस बुलानी पड़ गई।अपना बयान जारी करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछले दिनों डिप्टी सीएम गोंडा के मेडिकल कॉलेज गए जहां हर तरफ अव्यवस्था थी। अस्पताल में डाक्टर जींस-टीशर्ट में थे। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को चादर भी नहीं मिलती है। घर की शाल और कम्बल बिछाकर मरीज लेटे दिखाई पड़े। उन्होंने फटकार तो बहुत लगाई लेकिन उनके 37 मिनट के दौरे के बाद कुछ भी नहीं बदला।अखिलेश ने कहा कि झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में जमीन पर बैठे मरीज को ड्रिप चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उरई ट्रामा सेंटर में घंटों मरीजों को इलाज नहीं मिलने की शिकायतें हैं तो पीलीभीत ओर फतेहपुर मेडिकल कालेज में भी इलाज की सुविधा नहीं है। हमीरपुर के जिला अस्पताल में बोतल चढ़े मरीज को पैदल ही वार्ड में भेज दिया गया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ में भी स्वास्थ्य सेवाओं की दशा ठीक नहीं कही जा सकती है। गंभीर मरीजों को भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर करने का खेल बंद नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *