
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में संस्कृति स्कूल CG City के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष एलडीए प्रथमेश कुमार, सचिव एलडीए विवेक श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने ब्लॉक-3 और ब्लॉक-5 के पूर्ण सिविल कार्य की सराहना की, जबकि ब्लॉक-4 के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की तय समय-सीमा:
- बेसमेंट में पीसीसी कार्य – 15 मई तक पूरा करने का निर्देश।
- रोड निर्माण (पीसीसी कार्य) – 31 मई तक पूरा करने का आदेश।
- फील्ड डेवलपमेंट (असेंबली ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, पार्किंग) – 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश।
- लॉन टेनिस, बास्केटबॉल और स्केटिंग कोर्ट – 30 अप्रैल तक निर्माण पूरा करने का निर्देश।
- बस पार्किंग और ब्लॉक-4 का आंतरिक सिविल कार्य – 31 मई तक पूर्ण करने का आदेश।
मंडलायुक्त ने स्वीकृत 18 करोड़ रुपये के लोन से ब्लॉक-1 और ब्लॉक-2 में फर्नीचर, लैब उपकरण, ऑडिटोरियम उपकरण, फॉल सीलिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम और इंडोर गेम्स की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग कार्यों को प्राथमिकता देने और परिसर के आसपास बड़े साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि स्कूल अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक लगे।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करने का आदेश दिया, ताकि संस्कृति स्कूल CG City का नया सत्र जल्द सुचारू रूप से संचालित हो सके।