No helmet, no fuel policy should be strictly implemented:- Mangala Prasad Singh

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पम्पो पर नो हेलमेट, नो फ्यूल पॉलिसी को कड़ाई से लागू किया जाये और पॉलिसी का उल्लंघन करने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। किसी भी दशा में हेलमेट न लगाने वालों को पेट्रोल न दिया जाये। पम्पो पर जागरूकता से सम्बंधित बैनर लगवाए जाएं। पेट्रोल पम्पो पर लगे कर्मियों को इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए जाएं। लोगों को भी जागरूक किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व सभी तेल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *