राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। थाना क्षेत्र के बेला कानपुर मार्ग पर शनिवार शाम 6.30 बजे दीपचंद वर्मा पुत्र पाती राम निवासी बंदरहा थाना रसूलाबाद कानपुर देहात अपनी पत्नी पूनम और बच्चों को अपनी बाइक से लेकर ससुराल जानेश पुर जा रहे थे।जैसे ही वह ककरैया बंबा के पास पहुंचे। पीछे से पल्सर बाइक सवार दो युवको ने पत्नी पूनम के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली।चौन तोड़ते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़ी राहगीर और ग्रामीणों की मदद से दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।बेला पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम उप निरीक्षक मूलेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।दोनों को बाइक समेत कब्जे में ले लिया।पकड़े गए आरोपियों के पास से टूटी हुई चौन जिसकी कीमत लगभग 90 हजार बरामद हुई।आरोपियों की पहचान अखिलेश कश्यप (26) और कोमल (21) के रूप में हुई है।दोनों औरैया जिले के दिबियापुर के रहने वाले हैं।यह अपराध काफी दिनों से कर रहे थे।आरोपी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर और चेहरा ढककर वारदात को अंजाम देते थे।थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया।पकड़े गए अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *