
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरियावां : चीनी मिल हरियावां में कल दिनांक 19.03.2025 को गन्ना उपायुक्त राजेशधर द्विवेदी द्वारा हरियावां चीनी मिल के परिक्षेत्र ग्राम हरियावां,अरुआ, बिलहरी आदि मे भ्रमण किया व उन्नतशील गन्ना प्रजाति बुवाई पर विशेष जोर दिया और गन्ने की अधिक पैदावार करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया साथ ही बीज उपचार ट्रेंच विधि द्वारा गन्ना बुवाई करने से होने वाले फायदे की जानकारी दी और आने वाले दिनों में श्रमिको की कमी को देखते हुए गन्ना बुवाई मशीनीकरण का खेत पर गन्ना बुवाई करते हुए देखा ।साथ में मौके पर जिला गन्ना अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता जेयस्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री संजय सिंह चीनी मिल के इकाई प्रमुख श्री प्रदीप त्यागी गन्ना महाप्रबंधक श्री संदीप सिंह उप महाप्रबंधक गन्ना श्री सोहनवीर सिंह साथ में उपस्थित रहे।