
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों के साथ गोसाईगंज और चिनहट में 50 बीघा से अधिक भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के चल रही 5 अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल व साइट ऑफिस ध्वस्त कर दिए गए।
जोन-1 में चिनहट व ग्राम-लौजपुर में 20 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इसी तरह, प्रवर्तन जोन-2 में गोसाईगंज के विभिन्न क्षेत्रों में 16 बीघा, 3 बीघा और 2 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को नष्ट किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई, जिसमें एलडीए और पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल रही।