Meeting held with administrative officers of the district to make Lok Adalat successful

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई संजीव शुक्ला की अनुमति से 08 मार्च 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हेमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। अपर जिला जज द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए गए तथा यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक चालान से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप, सी0ओ0 बघौली, विद्युत विभाग से सूर्य कुमार, मो0 शाबान,उस्मान अली, विनोद सक्सेना, सुरेश विश्ववकर्मा, कुलदीप सिंह,ई0ओ0 नगर पालिका रामेन्द्र सिंह, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार त्रिवेदी, नैमिष गुप्ता, सदस्य स्थाई लोक अदालत जेसन सेन, आशा सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *