On the birth anniversary of Baba Saheb, “Our Constitution, Our Self-Respect” program, a grand event was organized in the Agriculture Auditorium, Hardoi

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  हरदोई : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के साथ आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कृषक सभागार, बिलग्राम चुंगी, हरदोई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन 15 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप कृषि निदेशक सतीश कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं सतीशचन्द्र पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

उप कृषि निदेशक सतीश कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों एवं मूल्यों का अनुशरण कर अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और सामाजिक समानता की दिशा में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन यह सिखाता है कि शिक्षा और संघर्ष के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में परिवर्तन ला सकता है। उनका बनाया हुआ संविधान आज भी देश का मार्गदर्शन करता है।

सतीशचन्द्र पाठक ने डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के रूप में याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में यह सुनिश्चित किया कि समाज के वंचित वर्गों को संविधान में विशेष अधिकार प्राप्त हों।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन एवं उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाकर समाज में समानता और न्याय की स्थापना करना है।

अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि डॉ. अंबेडकर का योगदान केवल संविधान तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने कृषि क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। केंद्रीय जल सिंचाई नौवहन आयोग का गठन, कृषि विकास योजना एवं सहकारी समितियों के निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के लाभार्थियों – कृष्ण पुत्र शिवराज (खाड़ाखेड़ा), जैराम पुत्र खेम्मा (ग्राम धूरा), जगतपाल पुत्र राजाराम (अयारी) और मन्नीलाल पुत्र मैकू (ग्राम गंगई) को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय यूनियन के पदाधिकारी नायब सिंह, राजबहादुर सिंह, प्रगट सिंह एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह आयोजन डॉ. अंबेडकर के विचारों को जनमानस तक पहुँचाने और सामाजिक समानता की दिशा में प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *