“ओडिशा राउरकेला विमान हादसा क्रैश लैंडिंग: भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहे इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान को तकनीकी खराबी के कारण खेत में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी 14 लोग सुरक्षित हैं।”
हाइलाइट्स :
- इंडिया वन एयर के 9 सीटर विमान की राउरकेला में आपात लैंडिंग
- तकनीकी खराबी के चलते खेत में कराई गई क्रैश लैंडिंग
- विमान में सवार सभी 14 लोग सुरक्षित
- लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना विंग टूटा
- नागरिक उड्डयन विभाग ने जांच शुरू की
ओडिशा। ओडिशा राउरकेला विमान हादसा क्रैश लैंडिंग की घटना शनिवार दोपहर सामने आई, जब भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही इंडिया वन एयर की उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते खेत में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। गनीमत रही कि इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बच गए।
जानकारी के मुताबिक, इंडिया वन एयर की सेसना ग्रैंड कारवां ईएक्स (9 सीटर) विमान दोपहर करीब 1:40 बजे राउरकेला के जलदा कंसर स्थित गाड़िया टोली क्षेत्र में खेत में उतारी गई। उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी।

पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना विंग पास के एक पेड़ से टकरा गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद विमान जमीन पर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया।
विमान में कुल 14 लोग (12 यात्री और 2 क्रू मेंबर) सवार थे। हादसे में 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। वहीं, कोलकाता एटीसी से सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। पुलिस, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस टीमों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया।

मौके पर एसपी नितेश वाधवानी ने स्थिति का जायजा लिया, जबकि डीआईजी ब्रजेश राय भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को ही हादसे की वजह माना जा रहा है। नागरिक उड्डयन विभाग की विशेषज्ञ टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और विमान के ब्लैक बॉक्स व तकनीकी डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है।
बताया गया है कि दोपहर 1:18 बजे विमान का संपर्क कुछ समय के लिए कोलकाता एटीसी रडार से टूट गया था, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।
“देश-दुनिया से जुड़े बड़े हादसों, प्रशासनिक कार्रवाई और ब्रेकिंग न्यूज़ की सटीक व विश्वसनीय जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































