सोनभद्र हादसा, सोनभद्र खदान दुर्घटना, NDRF रेस्क्यू सोनभद्र, 14 मजदूर मलबे में दबे, सोनभद्र खदान मालिक FIR, सोनभद्र पहाड़ गिरा हादसा, Sonbhadra accident, Sonbhadra mine collapse, NDRF rescue Sonbhadra, 14 workers trapped Sonbhadra, Mine owner FIR Sonbhadra, Sonbhadra hill collapse news, सोनभद्र हादसा फोटो, सोनभद्र खदान रेस्क्यू इमेज, NDRF SDRF रेस्क्यू तस्वीर, Sonbhadra accident image, Mine collapse rescue photo, NDRF SDRF operation picture, #सोनभद्रहादसा, #SonbhadraAccident, #MiningAccident, #NDRF, #SDRF, #BreakingNews, #UPNews,

“सोनभद्र हादसा में खदान ड्रिलिंग के दौरान 100 फीट पहाड़ गिरने से एक की मौत और 14 लोग मलबे में दब गए। NDRF और SDRF की टीमें 35 घंटे से रेस्क्यू में लगी हैं। खदान मालिक सहित 3 पर FIR दर्ज।”

सोनभद्र। सोनभद्र हादसा एक बार फिर खनन माफिया की लापरवाही और सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल रहा है। जिले में ड्रिलिंग के दौरान पहाड़ का करीब 100 फीट हिस्सा अचानक टूटकर नीचे आ गिरा। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

दुर्घटना को 35 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, और NDRF व SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। लेकिन खदान में बड़ी मात्रा में पानी भर जाने के कारण बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गया है। मशीनें लगातार चल रही हैं, लेकिन पानी निकासी और पहाड़ के अनियंत्रित मलबे की वजह से ऑपरेशन की गति धीमी है।

हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया। खदान मालिक समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। लेकिन खदान मालिक फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

सोनभद्र के जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर सामने आई, तो कड़ी कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होता था, और मजदूरों को जोखिम भरे हालात में काम कराया जाता था। हादसे ने इन आशंकाओं को और मजबूत कर दिया है।

14 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद जारी है… उम्मीदें कम हो रही हैं, लेकिन रेस्क्यू टीमें पूरी ताकत से जुटी हुई हैं।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए “राष्ट्रीय प्रस्तावना” के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *