
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 मंत्रियों को टिकट दिया गया है. 9 महिला उम्मीदवार भी इस लिस्ट में शामिल है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में गायिका मैथिली ठाकुर का नाम शामिल नहीं है. मधुबनी जिले की बेनीपट्टी सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अपने वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रवक्ता और मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है.
टिकट कटने की चल रही थी खबर
एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें बीजेपी के 21 मौजूदा विधायक का नाम था. कहा जा रहा था कि इस लिस्ट में शामिल विधायकों का नाम कटने वाला है. इस लिस्ट में बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा का भी नाम शामिल था. उनके स्थान पर बीजेपी के टिकट पर मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी तेज थी.
बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मैथिली ठाकुर की मुलाकात और तावड़े के ट्वीट ने इन अटकलों को और हवा दी थी. ठाकुर से जब बीजेपी की टिकट मिलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि आगे जो भी होगा मैं बताउंगी. लेकिन मंगलवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट से यह साफ हो गया कि फिलहाल बीजेपी ने उन्हें बेनीपट्टी से उम्मीदवार नहीं बनाया है.