CM Yogi's visit to Mirzapur: Inauguration of development projects, beneficiaries get certificates

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्जापुर में भव्य कार्यक्रम में शिरकत की।

इस अवसर पर सीएम योगी ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जनपद की तरक्की के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद और डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से मिर्जापुर के विकास की गति कई गुना तेज हो चुकी है। उन्होंने सभी लाभार्थियों और जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *