District Magistrate spoke directly to Panchayat assistants

रष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज से जनपद में एक नयी शुरुआत हुई जब सभी पंचायत भवन सीधे जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से जुड़े। सभी पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो सीधे जनपद के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। अब पंचायत सहायकों व अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति सीधे जनपद स्तर से देखी जा सकेगी। प्रधानों, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों, सचिवों, लेखपालों, आशाओं आदि से सीधे बात की जा सकेगी। जिलाधिकारी की इस पहल को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाये। जिन पंचायत भवनों में अभी तक सीसीटीवी लगे हैं वहाँ अगले तीन दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी पंचायत भवनों में हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की जाये। सीसीटीवी सक्रिय न होने पर सम्बंधित पंचायत सहायक व अन्य जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाये। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी। अभी तक सभी तहसील व विकास खण्ड ही जनसुनवाई के दौरान जनपद मुख्यालय से जुड़ते थे। अब ग्रामों के जुड़ने से जिलास्तरीय प्रशासन की पहुँच व निगरानी ग्राम स्तर तक पहुँच गयी है। नई व्यवस्था के पहले दिन जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न पंचायत सहायकों से सीधे बात की तथा निर्देश दिए कि सभी पंचायत सहायक 10 बजे से 5 बजे तक ऑनलाइन जुड़े रहें। कोई भी अधिकारी जो गाँव में निरीक्षण के लिए जाये वह पंचायत भवन अवश्य जाये। आज कुल 13 विकास खण्डो के पंचायत सहायक सीधे जुड़े। आज जुड़ने वाले विकास खण्डो में टोडरपुर, अहिरोरी, बावन, बेंहदर, भरावन, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, कछौना, कोथावां, सांडी, शाहाबाद व टड़ियावां शामिल हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में नयी व्यवस्था का विस्तार सभी विकास खण्डो में किया जायेगा। जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रतिदिन पंचायत सहायकों से बात कर उनकी उपस्थिति ली जाएगी। जिलाधिकारी ने आज पंचायती राज विभाग के स्टोर रूम व वार रूम को देखा। उन्होंने यहाँ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टूटी कुर्सी और मेज को जल्द नीलाम कराया जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *