On the first day of the ward level camp of the Municipal Corporation Tax Department, a camp was organized in Abhiram Das and Ramkot wards.

पार्षद सुल्तान अंसारी अपर नगर आयुक्त के मौजूदगी में लगा कैंप

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  अयोध्या : नगर निगम अयोध्या धाम जोन में जीआईएस के संबंध में आपत्ति व कर वसूली से संबंधित समस्याओं का निराकरण के लिए अभिराम दास वार्ड के लोकप्रिय पार्षद सुल्तान अंसारी व अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में वार्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अयोध्या धाम के करदाता कैंप में आपत्ति एवं कर विभाग से संबंधित समस्याओं का कर सकते हैं निराकरण उन्होंने बताया कि धाम जोन में गृह कर व जल कर के रोपण के संबंध में वितरित जीआईएस नोटिस के संबंध में प्राप्त हो रहा है आपत्तियों का निस्तारण एवं कर विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण के दृष्टिगत अयोध्या धाम में 17 मार्च यानी आज अभिराम दास वार्ड में कैंप लगाकर निस्तारण कार्रवाई की जा रही है पार्षद सुल्तान अंसारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह बहुत अच्छी पहल है हर एक वार्ड में कैंप लगाया जा रहा है जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो इसीलिए कैंप लगाया गया है जो बहुत अच्छी पहल है आज अभी रामदास वार्ड वह रामकोट वार्ड हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा मैं कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *