
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़।
लखनऊ। शहर में सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम लखनऊ ने मंगलवार को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध एक सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई।अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाकर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना रहा। जोन-3 के जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव के नेतृत्व में 296 टीम के सहयोग से कपूरथला इंडियन ऑयल से नावेल्टी चौराहा होते हुए 8 नंबर चौराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 फल के ठेले, 2 सब्जी की दुकानें, 10 पान मसाला की गुमटियां और 10 लोहे के काउंटर हटाए गए। इसके साथ ही 1 लोहे की गुमटी, 2 लोहे के काउंटर, 1 लोहे की बेंच और 1 लकड़ी की टूटी हुई गुमटी को जब्त किया गया।अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सख्ती के साथ-साथ जन-जागरूकता पर भी जोर दिया। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को यह संदेश दिया गया कि सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है बल्कि आपातकालीन सेवाओं की पहुंच में भी मुश्किल पैदा करता है।नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और यातायात के लिए सुगम बनाने में सहयोग करें।