
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर: लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन मछरहट्टा स्थित माया लान में किया गया। इस समारोह में फूलों की होली खेली गई, जहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाब की पंखुड़ियों से सम्मानित कर होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में संगीत, ग़ज़ल और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। शैली गगन ने अपने सुरों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं इन्टरनेशनल गायक पंकज सिन्हा की मखमली आवाज़ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच से उतरकर कलाकारों ने दर्शकों के बीच पहुंचकर होली गीत गाए, जिससे कार्यक्रम में और अधिक उत्साह भर गया।
समारोह का स्वागत पूर्व संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, संयोजक माया टंडन, ममता उपाध्याय, विवेक सेठ मोनू, विशाल साहू ने अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर और फूलों से सम्मानित किया।
भाईचारे और एकता का संदेश
समारोह में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का पर्व है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। डा. अजीत कपूर ने कहा कि होली मिलन समारोह भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक हैं।
इस अवसर पर डा. वी एस उपाध्याय ने रंगों के इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक बताया। उन्होंने अपनी हास्य कविता से लोगों को खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस मौके पर डा. क्षितिज शर्मा, डा. मदन मोहन वर्मा, नरेश सेठ समेत कई प्रतिष्ठित लोगों ने गीत और ग़ज़ल गाकर वाहवाही लूटी।
समारोह में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, सीए राजेश राज गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, अमित पाण्डेय, योगेश साहू, सुशील अग्रहरी, गायत्री साहू, मधु चतुर्वेदी, पुष्पा श्रीवास्तव, चेतन टंडन, डा. अर्पित कपूर, वीरेन्द्र मौर्य आदि शामिल थे।
लायन्स क्लब मेन के इस आयोजन ने भाईचारे और एकता का संदेश देकर होली पर्व को और भी यादगार बना दिया।