राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

पटना बिहार में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। सियासी दल चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में कांग्रेस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी नौकरी दो पलायन रोको यात्रा के बाद अब श्न्याय संवाद यात्राश् शुरू करने जा रही है। जिसके लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे रहे है। जहां वो चुनावी कैंपेन का आगाज करेंगे और पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पटना और दरभंगा में छात्रों व युवाओं के साथ संवाद करेंगे। इस दौरे में राहुल गांधी कांग्रेस के नए जनसंपर्क अभियान ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है। राहुल गांधी सुबह 12 बजे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां वे दरभंगा विश्वविद्यालय के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे पटना लौटकर अति पिछड़ा और दलित नेताओं के साथ एक मॉल में ज्योतिबा फुले के जीवन पर बनी फिल्म “फुले” देखेंगे। वे कांग्रेस नेताओं को निर्देश देंगे कि बिहार के सभी जिलों में छात्र-युवा संवाद आयोजित करें, ताकि कांग्रेस की विचारधारा को युवाओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके। इस दिन कांग्रेस के 60 से अधिक राष्ट्रीय नेता बिहार के विभिन्न जिलों में छात्रों से संवाद करेंगे। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। इसके तहत नेता कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों में जाकर छात्रों से मिलेंगे। बताते चलें कि इस साल के आखिर में बिहार का विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है..इसलिए राहुल गांधी का यह दौरा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *