“चारबाग में आशा वर्कर्स का हंगामा—लखनऊ में विधानसभा कूच के दौरान 4 थानों की पुलिस ने आशा वर्कर्स को बैरिकेडिंग कर रोका। यूपी के 75 जिलों से आईं आशा वर्कर्स 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।”
हाइलाइट्स :
- लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आशा वर्कर्स का प्रदर्शन
- विधानसभा कूच से पहले 4 थानों की पुलिस ने रोका
- यूपी के 75 जिलों से पहुंचीं आशा वर्कर्स
- 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन
- “2 हजार में दम नहीं, 20 हजार से कम नहीं” के नारे
लखनऊ। चारबाग में आशा वर्कर्स का हंगामा उस समय देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों से आईं आशा वर्कर्स विधानसभा की ओर कूच करने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुईं। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन से संबद्ध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (AICCTU) के बैनर तले आशा वर्कर्स ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें उठाईं।
भीषण ठंड के बावजूद आशा वर्कर्स चारबाग स्टेशन से पैदल विधानसभा जाने की तैयारी में थीं, लेकिन इससे पहले ही चार थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर चौतरफा बैरिकेडिंग कर दी और किसी भी आशा वर्कर को आगे नहीं बढ़ने दिया।
चारबाग से निकलने को लेकर आशा वर्कर्स और पुलिस के बीच काफी देर तक हंगामा और संघर्ष चलता रहा। इस दौरान आशा वर्कर्स ने नारे लगाए—
“2 हजार में दम नहीं, 20 हजार से कम नहीं” और
“नहीं डरेंगे घुड़की से, खींच लेंगे कुर्सी से”।
आशा वर्कर्स का कहना है कि वे 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन सरकार और विभागीय स्तर पर उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। फिलहाल सभी आशा वर्कर्स चारबाग रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठी हैं और लगातार नारेबाजी कर रही हैं।



















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































