
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
नयी दिल्ली :भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति ने कर्नाटक के अपने विधायक ए शिवराम हेब्बार को 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से बीजेपी विधायक ए. शिवराम हेब्बार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह फैसला केंद्रीय अनुशासन समिति ने लिया है। अपनी ही पार्टी ने उन्हें बार-बार अनुशासन का उल्लंघन करने का दोषी करार देते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। हेब्बार की निष्कासन पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी की चुनिंदा अनुशासनात्मक कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा नहीं, एसटी सोमशेखर और शिवराम हेब्बार ने विधान सौधा में किसी का बलात्कार नहीं किया है। कई एफआईआर दर्ज हैं, कई जांचें हो चुकी हैं। कुछ विधायकों ने विपक्षी नेता को एड्स का इंजेक्शन देने की कोशिश की, कुछ ने येदियुरप्पा को फंसाने की योजना बनाई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी सरकार ने अब भी उन सभी नवरत्नों को अपनी पार्टी में रखा हुआ है। हेब्बार का निष्कासन कर्नाटक बीजेपी के भीतर बढ़ते असंतोष और गुटबाजी की ओर इशारा करता है। पार्टी द्वारा चुने गए टारगेट्स और उन पर की गई कार्रवाइयों को लेकर विपक्ष ही नहीं, पार्टी के भीतर भी सवाल उठ रहे हैं। इससे आगामी विधानसभा चुनावों पर असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हेब्बार का निष्कासन केवल पार्टी अनुशासन तक सीमित नहीं, बल्कि यह बीजेपी के भविष्य के रणनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह निर्णय कर्नाटक की राजनीति में बड़े बदलाव कर सकती है।