
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के तहत त्रिशातब्दी स्मृति अभियान पर ब्लॉक सभागार औरैया में आयोजित विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के आदर्शों, प्रशासनिक दक्षता और समाजसेवा को आज के युग के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने कहा कि औरैया मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।श्री पाल ने उपस्थित लोगों को लोकमाता द्वारा तीन सौ वर्ष पूर्व किये गये लोककल्याण की चर्चा की। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा मातृशक्ति को सशक्त बनाने को लेकर समूह के माध्यम से शक्ति प्रदान की गई।देश के चारों शंकराचार्यों द्वारा मिलकर अहिल्याबाई होल्कर के न्याय पथ,धर्म पथ व लोककल्याण पथ को देखकर पुण्यश्लोक की उपाधि दी गई,जो देश में सिर्फ राजा नल और न्याय पथिक युधिष्ठिर को प्रदान की गई थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों को पथ मान कर देश को आगे ले जा रहे हैं।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवनकाल से लोकमाता द्वारा कुशलता पूर्वक साहसिक रूप से अपने क्षेत्र की रक्षा की जाती रही।औरैया में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम अहिल्याबाई होलकर करने पर मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट किया और कहा कि यह निर्णय पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ,जिला प्रभारी आनन्द सिंह,विधायक गुड़िया कठेरिया,एस०सी०ध्एस०टी०आयोग सद्स्य नीरज गौतम,पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्र,नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक व भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय,जिला उपाध्याक्ष एवं अभियान के जिला संयोजक अमर चन्द्र राठौर,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर,जिला महामंत्री कुलदीप दुबे,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री शिव सिंह भारती उपस्थित रहे।