राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं! मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लखनऊ के विभिन्न इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने और बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए जबरदस्त छापेमारी की।
जानकीपुरम से लेकर अमीनाबाद तक मचा हड़कंप
जानकीपुरम क्षेत्र में 28 और 29 अप्रैल को विशेष अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने कई जगहों पर अवैध कनेक्शन काटे। एलटी फ्यूज़ लगाकर 25 केवीए और 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों पर कार्य किए गए। 6 नए मीटर भी लगाए गए।
अमीनाबाद में चली ‘तलाशी मुहिम’, पकड़े गए चोर मीटर
वहीं लखनऊ मध्य क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमीनाबाद पर बड़ा ऑपरेशन चला। मंदिर मार्ग, रकाबगंज, चौक व अन्य इलाकों में कुल 118 उपभोक्ताओं की चेकिंग हुई, जिसमें 4 किलोवॉट की चोरी पकड़ी गई। पुराने जर्जर मीटर हटाकर प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाए गए।
बिजली विभाग का कहना – अब नहीं चलेगा जुगाड़!
बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए एलटी फीडर पर पीआरपी केबल डाली, जिससे बिजली चोरी की कोई गुंजाइश न रहे। वहीं, RDS Scheme के अंतर्गत डिफेक्टिव मीटर हटाकर 1500 मीटर बदलने का काम भी जोरों पर है।
रात में भी काम, 24×7 अलर्ट पर विभाग
रात 11 बजे तक चली यह मुहिम, जिसमें अधिकारियों ने खुद मौके पर जाकर निगरानी की। विभाग का दावा है कि अब उपभोक्ताओं को बेहतर और बिना बाधा के बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
सरकार का संदेश साफ – सुधार या भुगतो!
सरकार के “Revamped Distribution Sector Scheme” के तहत अब सुधार और पारदर्शिता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। बिजली चोरी करने वालों को न बख्शा जाएगा, न छोड़ा जाएगा।








































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































