
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ :लखनऊ में राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ की बैठक राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार बेनबंसी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के जौनपुर, मिर्जापुर, बनारस, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आजमगढ़ और लखनऊ से बुद्धिजीवी और समाजसेवी शामिल हुए। बैठक में सदस्यों ने राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ को एक समावेशी संगठन बताया। यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर नहीं, बल्कि पूरे समुदाय की पहचान का प्रतीक है। संगठन की राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए इसे मजबूत करने पर जोर दिया गया। संगठन को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नए पदाधिकारी बनाए जाएंगे। संपर्क अभियान तेज किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सक्रिय और मेहनती लोगों को जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार धरकार ने समाज को जागरूक करने और अधिकारों के प्रति सजग करने की आवश्यकता बताई। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप बेनवंशी, महेंद्र बेनबंसी, कुंवर बहादुर सिंह, राकेश बेनबंसी, प्रदीप कुमार, मुकेश साजन और कौशलेंद्र बंसल सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।