
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज अटल चौक के रूप में विकसित किये जा रहे नुमाइश चौराहे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को जल्द पूर्ण किया जाये। प्लेटफॉर्म के आधार के कुछ पत्थरों की गुणवत्ता खराब होने पर उन्होंने उपस्थिति के को कड़ी फटकार लगाई तथा पत्थरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।