District Magistrate Lucknow laid emphasis on RRC inspection, cleanliness awareness and door-to-door collection.

लखनऊ, 2 फरवरी 2025: जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी0 ने आज ग्राम पंचायत बक्कास, विकासखंड गोसाईगंज में निर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (RRC) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां कार्यरत केयरटेकर और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से संवाद किया। साथ ही, उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी परिवारों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूजर चार्ज (स्वच्छता शुल्क) लागू करने पर जोर दिया और उन परिवारों को प्रेरित करने के निर्देश दिए, जो अब तक कचरा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग दिया जाए। साथ ही, खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ऑडिट सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागरूकता समिति गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। साथ ही, एकत्रित स्वच्छता शुल्क से फॉगिंग मशीन, एंटी लार्वा मशीन और अन्य सफाई उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से स्वच्छता को लेकर संवाद किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, जिला पंचायत अधिकारी लखनऊ, खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *