District Magistrate saw the status of complaint resolution on the portal

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद स्तरीय पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल पर अपलोड की गयी निस्तारण आख्या देखीं। उन्होंने कार्यालय के सम्बंधित पटल सहायकों को फोन कर कुछ शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों में माँग व शिकायत श्रेणी में वर्गीकृत किया जाये। जनपद स्तरीय अधिकारी भी कुछ शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लें। इस पर कड़ी नजर रखी जाये कि सभी सम्बंधित अधिकारी कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई कर रहे हैं या नहीं। वह स्वयं भी कुछ शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *