
30 जनवरी 2025 को शहीद स्मारक पार्क में शहीद दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। नगर निगम को पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था करने, और लखनऊ विकास प्राधिकरण को परिसर में लगी लाइटों की चेकिंग कराने के निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।