जम्मू कश्मीर सेना हादसा, डोडा सेना वाहन दुर्घटना, डोडा आर्मी एक्सीडेंट, भद्रवाह चंबा रोड हादसा, जम्मू कश्मीर ताजा खबर,Jammu Kashmir Army accident, Doda Army vehicle accident, Indian Army accident Doda, Army vehicle falls into ditch,डोडा सेना हादसा, जम्मू कश्मीर आर्मी दुर्घटना, डोडा खाई हादसा,Doda army accident image, Jammu Kashmir army vehicle crash,डोडा न्यूज, जम्मू कश्मीर सेना खबर, Doda district news, Jammu Kashmir defence news, Indian Army accident, Bhaderwah Chamba road accident,#DodaArmyAccident, #JammuKashmirNews, #IndianArmy, #ArmyVehicleAccident, #DefenceNews, #DodaNews, #NationalNews,

जम्मू कश्मीर सेना हादसा: डोडा जिले में सेना का वाहन खाई में गिरने से 10 जवानों की मौत हो गई, 11 घायल हैं। पीएम मोदी, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया। पूरी खबर पढ़ें।

हाइलाइट्स :

  • डोडा जिले में सेना का वाहन 200 फुट गहरी खाई में गिरा
  • हादसे में 10 जवानों की मौत, 11 घायल
  • भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास दुर्घटना
  • पीएम मोदी, एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक
  • गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर सैन्य अस्पताल भेजा गया

जम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर सेना हादसा: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य जवान घायल हो गए।

भद्रवाह/जम्मू। हादसे की पुष्टि करते हुए भद्रवाह की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. वर्षा शर्मा ने बताया कि वाहन में कुल 21 जवान सवार थे। दुर्घटना में 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। एक जवान का इलाज भद्रवाह अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और सेना के अधिकारी भद्रवाह अस्पताल पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। जीएमसी डोडा से एम्बुलेंस, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम मौके पर तैनात की गई। गंभीर रूप से घायल जवानों को हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, यह बुलेटप्रूफ सेना वाहन ऊंचाई पर स्थित एक चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और वाहन खाई में जा गिरा। सेना और पुलिस ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,
“डोडा में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर आर्मी के जवानों को खो दिया। देश के लिए उनकी सेवा हमेशा याद रखी जाएगी। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।”

एलजी मनोज सिन्हा का बयान

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,
“डोडा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 10 बहादुर सैनिकों की शहादत से गहरा दुख हुआ है। दुखी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जवानों के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त करने को शब्द कम पड़ जाते हैं और हर संभव मेडिकल सहायता दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *