राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आयुष विभाग एवं जनपद के नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने अकबरपुर नगर पंचायत अंतर्गत कान्हा गौशाला, नंदी गौशाला तथा नबीपुर में स्थित नंदी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां कुल 287 गौवंश तथा नवीपुर में 680 पशुओं का रखरखाव ठीक पाया गया। सही स्थिति में पाया गया। मौके पर सभी गोवंशों की इयर टैगिंग पायी गयी। उन्होंने भूसे की गुणवत्ता एवं पशुओं को दिए जाने वाले हरे चारे के संबंध में जानकारी करने के साथ ही चारे के साथ साथ पशुओं को दिए जाने वाले दाने के संबंध में जानकारी की। उनको चौयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि दाना व भूंसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं की देखभाल अपना दायित्व समझते हुए ही नही बल्कि इंसानियत एवं दयाभाव के दृष्टिगत भीव्यक्तिगत रुचि लेकर करें। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु व आगामी वर्ष ऋतु के दृष्टिगत टीनशेड व चारों ओर से ढकने की व्यवस्था, गौशालाओं में केयरटेकर को प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन गौशाला से निकलने वाले गोबर को कंपोस्ट पिट बनाकर उसमे केंचुए छोड़ कर कम्पोस्ट तैयार करने तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभागीय वन अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सभी ग्रामीण अंचलों में स्थापित गौशालाओं तथा नगरीय क्षेत्र में स्थापित अन्य गौशालाओं से प्राप्त होने वाली वर्मी कंपोस्ट को नियमनुसार क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना तथा अपनी उम्र पूर्ण कर चुके पशुओं के खत्म होने पर उनका पंचनामा करते हुए नियमानुसार संस्कार कराए जाने के निर्देश दिए। गौशाला के सामने स्थित रिक्त स्थान की बाउंडरी कराते हुए पशुओं की शिफ्टवार टहलने की व्यवस्था करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं की सही देखभाल रखने की हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अकबरपुर ने बताया कि शासन स्तर पर भूसा क्रय हेतु डिमांड प्रेषित की गई है। भुगतान प्राप्त होते ही भूसा क्रय किया जाएगा तथा नगर पालिका में लगभग 10.30 बीघा भूमि पर चारा बोया जा रहा है। उन्होंने समस्त व्यवस्थाएं ले अतिरिक्त हरे चारे व भूंसे के साथ ही दाना अनिवार्य रूप से पर्याप्त मात्रा में दिए जाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने मौके पर पशुओं की सेवा हेतु गौशाला में उपस्थित पशुओं को गुड़ खिलाया एवं गौशालाओं में बनाये जाने वाले अभिलेखों का भी अवलोकन किया जिसमें नियमित रूप से अंकन किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गौशालाओं में सोलर लाइट की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *