Review of development works in Jaunpur, emphasis on Kumbh and electricity schemes

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जौनपुर जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में खाद और उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जनपद में खाद और उर्वरक की कोई समस्या नहीं है।

बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि बिजली के खंभों में शत-प्रतिशत तार लगाए जाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों को बदलने और अन्य तैयारियां समय से पूरी की जाएं, ताकि जनपदवासियों को बिजली से संबंधित कोई समस्या न हो। छोटे बकायदारों के विद्युत कनेक्शन न काटने और स्मार्ट मीटर की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कुंभ को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है। मुंगराबादशाहपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाकर और सड़कों से बिजली के खंभे हटाकर सुधार किया गया है।

नगर पालिका परिषद जौनपुर ने कुंभ के लिए दो स्वागत शिविर बनाए हैं, जिनमें मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। जल जीवन मिशन की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने सड़कों के पुनर्निर्माण, जलापूर्ति और ओवरहेड टंकियों के निर्माण में प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में चिकित्सकों की कमी दूर करने और उद्यमी योजना को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह “प्रिंसू”, जिलाध्यक्ष बीजेपी पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *