Road Safety Month concludes with 'No Helmet No Fuel'

हरदोई:-वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है शासन के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में आज सड़क सुरक्षा माह का समापन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय, हरदोई में किया गया। विवेक सिंह, यात्री कर अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहन संचालन करते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी समस्त नियमो का पालन करना अति आवश्यक है तथा  संजीव कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा आमजनमानस को दुर्घटनाओं में कमी लाने के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, बुकलेट एवं लीफलेट बॉटे गये। आमजनमानस को अवगत कराया गया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर फ्यूल नहीं प्राप्त होगा एवं शासन द्वारा “नो हेलमेट नो फ्यूल” के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया 

उक्त कार्यक्रम में संजीव कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक सिंह, यात्री कर अधिकारी, सुशील कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक),  प्रमोद कुमार यादव, यातायात निरीक्षक, कार्यालय स्टॉफ एवं प्रवर्तन कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *