
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : प्रादेशिक स्टॉफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में परिचर्चा का आयोजन किया गया। निदेशक प्राविधिक डीके सिंह ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रशिक्षार्थियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार साझा किए। निदेशक ने कार्यक्रम के समापन पर देवी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा, परोपकार और जनसेवा के प्रति प्रेरित करता है।