Sparsh leprosy awareness campaign started on Gandhiji's death anniversary

हरदोई : आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गाँधी जी की पुण्य तिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता को याद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें गाँधी जी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उनके द्वारा कुष्ठ जागरूकता की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ एक साध्य रोग है। हमें कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित करना चाहिए। कुष्ठ रोगियों के साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए और हरदोई जनपद को कुष्ठ से पूरी तरह से मुक्त बनने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *