
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : राज्य सूचनाआयुक्त गिरिजेश कुमार चौधरी का निधन 22मई की रात्रि में हो गया है।उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सूचना आयोग परिवार अत्यन्त ही शोक संतृप्त है। प्रातःकाल 11 बजे आयोग परिसर में दिवंगत आत्मा के परिवार एवं उनसे जुडेघ् स्नेहिल जन को दुःख की इस घड़ी में उन्हें सहन करने की ईश्वर से, शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। उनकी पुण्यस्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सूचना-आयुक्त, अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।