Uttar Pradesh will become a hub of startups and electronics, employment will gain momentum

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक आज बापू भवन, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) सुनील कुमार शर्मा ने की, जिसमें प्रमुख सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) अनुराग यादव, आईएएस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) के विस्तार, स्टार्टअप्स को सहयोग, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को प्रभावी बनाने और रोजगार सृजन पर व्यापक चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिए कि EMC को टायर-2 और टायर-3 शहरों तक विस्तारित किया जाए। गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन विकसित करने पर जोर दिया गया, जिससे औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे

मंत्री ने लखनऊ में अत्याधुनिक स्टार्टअप हब स्थापित करने की योजना को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह हब प्रदेश में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय स्टार्टअप्स को मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा

इसके अलावा, उन्होंने विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने की प्रक्रिया को पारदर्शी और ऑटोमेटेड बनाने के निर्देश दिए, ताकि स्टार्टअप्स बिना प्रशासनिक बाधाओं के निर्बाध रूप से कार्य कर सकें

उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल प्रधानमंत्री के ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को विश्व स्तरीय स्टार्टअप व इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

बैठक में विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) राहुल सिंह, आईएएस, विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) नेहा जैन, आईएएस, तथा उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPLC) के प्रबंध निदेशक रवि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *