
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : कैंट थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। पीड़िता अनुपम तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि नए कनेक्शन के लिए भुगतान करने के बावजूद उनके मकान में मीटर नहीं लगाया गया, बल्कि विपक्षी के नाम पर कनेक्शन जारी कर दिया गया।
अनुपम तिवारी ने बताया कि उन्होंने ₹10,500 का बकाया बिजली बिल और ₹1,100 का फाइनल बिल 12 मार्च 2025 को जमा किया था। इसके अलावा, ₹1,870 की रसीद नए कनेक्शन के लिए कटवाई गई थी, फिर भी मीटर नहीं लगाया गया। जब उन्होंने एसडीओ से शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस दौरान विपक्षी ने उनके साथ मारपीट भी की, जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। पीड़िता ने न्यायालय जाने की चेतावनी दी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग ने चौकी इंचार्ज को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़िता ने मीडिया के सामने न्याय की मांग की है।