Everyone benefited during the eight years of BJP rule

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : भाजपा की प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार में सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। इसमें विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर जनमानस को योजनाओं की जानकारी दी गई। पात्रता के दायरे में आने पर लाभ देने की बात कही गई। कार्यक्रम में सांण्डी विधायक प्रभाष कुमार के प्रतिनिधि गौरव ठाकुर व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा, मंण्डल अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा सहित एसडीएम सदर मौजूद रहे। सेवा, सुरक्षा और सुशासन प्रदर्शनी में सरकार की उपलब्धियों, सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में बताया गया। प्रदर्शनी में स्टालों का विधायक प्रतिनिधि व मंण्डल अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा ने जायजा लिया। गौरव ठाकुर ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के आठ वर्ष और केंद्र सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। दोनों सरकारों ने सर्वांगीण विकास किया और सभी लोगों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ मिला है। इस दौरान सुरसा बीडीओ कविता अवस्थी भाजपा नेता ओम वर्मा, मुकेश अवस्थी, रजनीश वर्मा, सुनीत प्रजापति सहित लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *